सावधान!सट्टा खेल प्रेमी यहाँ सोंच समझकर खेलें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सावधान!सट्टा खेल प्रेमी यहाँ सोंच समझकर खेलें

बीते कुछ महीनों से सट्टा खेल प्रेमियों ने बताया कि अमलाई-धनपुरी क्षेत का चर्चित सटोरिया इन दिनों क्षेत्र से गायब है लोगों ने चाय की टपरियो में बताया कि भैया काफी नुकसान में हैं जिसके कारण अब उस क्षेत्र में सट्टे का खेल थोड़ा पसोपेश में है।जिनके कारण चुकारा देने में भारी परेशानी आ रही हैं व्हिसल बजाने वाले सिपाहियों को भी दीवाली का तोहफा नही मिला है।आलम तो यह है कि चाय, समोसा समेत मिठाईयों में फफूंद लगने लगा है केबल के कनेक्शन कट रहे हैं रीचार्ज की सीमा अपने अन्तिम समय पर है।अब तो यह हो चुका है मिठाई वाले भैया टीबी नही देखते और टीबी वाले भैया मीठा नही खाते किन्तु रस बराबर ले रहे हैं । अब बाँकी जिम्मेदारों को कितना-कितना डिब्बा मिठाई पहुँचा है यह तो वह ही जानें पर टीवी का सिग्नल और केबल अब रीचार्ज माँग रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें

*लाइट,‌कैमरा, एक्शन देखनें उमड़ा जनसैलाब, रिजर्व फारेस्ट में बिना अनुमति फिल्मकारों नें लगा लिया मेला …* *वन अमले नें देर शाम की कार्यवाही पर नहीं हुई जप्ती* *भुगतान के लिये भटकते रहे ग्रामीण… क्या स्क्रीन के उपयोग तक सीमित रहेगा आदिवासी बाहुल्य ईलाका*

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

*लाइट,‌कैमरा, एक्शन देखनें उमड़ा जनसैलाब, रिजर्व फारेस्ट में बिना अनुमति फिल्मकारों नें लगा लिया मेला …* *वन अमले नें देर शाम की कार्यवाही पर नहीं हुई जप्ती* *भुगतान के लिये भटकते रहे ग्रामीण… क्या स्क्रीन के उपयोग तक सीमित रहेगा आदिवासी बाहुल्य ईलाका*