काँग्रेस ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

शहडोल

*जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता के निर्देश पर प्रदेश सचिव अजय अवस्थी के नेतृत्व मे जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल द्वारा गाँधी चौक शहडोल मे, पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल और करोड़पति बिल्डर सौरभ शर्मा सहित अन्य आरोपियों को लोकायुक्त कोर्ट से मंगलवार को मिली जमानत के विरोध मे, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया।*

*प्रदेश सचिव अजय अवस्थी ने कहा कि, लोकायुक्त कोर्ट में लोकायुक्त 60 दिन में सौरभ व उसके साथियों के खिलाफ चालान पेश नहीं कर पाई जिसके कारण उन्हें जमानत दी गई है। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार की नई परतें खुलती जा रही हैं और सत्ता के संरक्षण में बड़े आर्थिक अपराधियों को बचाने का खेल जारी है। यह मामला केवल एक घोटाले का नहीं, बल्कि पूरे सरकारी तंत्र की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करता है। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार अब इतनी गहराई तक समा चुका है कि वह प्रशासनिक और राजनीतिक दोनों ही स्तरों पर दिखाई देने लगा है। यह संकट केवल आर्थिक अपराधों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रदेश की न्याय व्यवस्था और कानून के शासन पर भी एक गंभीर हमला है।*

*अजय अवस्थी ने कहा कि, जिस मामले में 52 किलो सोना, करोड़ों की नगदी और रियल एस्टेट में किए गए भारी निवेश का खुलासा हुआ था, उस पर उचित समय में लोकायुक्त द्वारा चालान पेश न किया जाना भाजपा सरकार की मंशा को उजागर करता है। यह सीधा संकेत है कि भ्रष्टाचार के तार केवल कुछ अधिकारियों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह एक संगठित नेटवर्क के रूप में सत्ता के शीर्ष तक फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ती रही है और आगे भी लड़ेगी। कांग्रेस का लक्ष्य प्रदेश में पारदर्शिता और ईमानदारी से काम करने वाली सरकार स्थापित करना है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भ्रष्टाचारियों पर कठोर कार्रवाई हो और लोकायुक्त जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग बंद हो।*

*उक्त जानकारी जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला ने प्रदान की।*

*पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से प्रदेश सचिव अजय अवस्थी,नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम जयसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश कटारे, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, जिला मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला,पूर्व पार्षद प्रभात पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष अनुज मिश्रा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुपम गौतम,एनएसयूआई प्रदेश सचिव आशीष तिवारी,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी,शोसल मीडिया जिलाध्यक्ष प्रीतेश द्विवेदी, पूर्व पार्षद जितेंद्र सिंह, सोहागपुर ब्लाक अध्यक्ष शिव शंकर शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष नीरज द्विवेदी, पार्षद हीरालाल प्रजापति, पार्षद पूर्णेन्द्र मिश्रा,राजेश सोंधिया, नरेंद्र मरावी,पुष्पराज सिंह,दानिश अहमद, संजय पटेल, आशुतोष यादव, रविंद्र मणि शुक्ला,जय करण सिंह, प्रीतम सोनी, जसबीर सिंह पप्पू, दलप्रताप सिंह, जयकरण सिंह,अशोक तिवारी, वरुण पाल, रमेश विश्वकर्मा, अकरम, सुद्धू कोल, मनोज गुप्ता,अजय सनपाल, हरिशंकर तिवारी,हर्ष गौतम, शुभम, साहिल, गौरव, दीपांशु, कान्हा, आशु, कृष्णा, शिवार्थ, कृतार्थ ,ओम आदि काँग्रेसजन उपस्थित रहे।*

Leave a Comment

और पढ़ें

*लाइट,‌कैमरा, एक्शन देखनें उमड़ा जनसैलाब, रिजर्व फारेस्ट में बिना अनुमति फिल्मकारों नें लगा लिया मेला …* *वन अमले नें देर शाम की कार्यवाही पर नहीं हुई जप्ती* *भुगतान के लिये भटकते रहे ग्रामीण… क्या स्क्रीन के उपयोग तक सीमित रहेगा आदिवासी बाहुल्य ईलाका*

Buzz4 Ai

*लाइट,‌कैमरा, एक्शन देखनें उमड़ा जनसैलाब, रिजर्व फारेस्ट में बिना अनुमति फिल्मकारों नें लगा लिया मेला …* *वन अमले नें देर शाम की कार्यवाही पर नहीं हुई जप्ती* *भुगतान के लिये भटकते रहे ग्रामीण… क्या स्क्रीन के उपयोग तक सीमित रहेगा आदिवासी बाहुल्य ईलाका*