अवैध कोयला से भरे ट्रक को पुलिस ने किया जप्त, कई धुरंधर के नाम आएंगे सामने

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अवैध कोयला से भरे ट्रक को पुलिस ने किया जप्त

बुढ़ार।। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़ा तालाब बुढार के पास एक ट्रक खड़ा था जिसमे अवैध कोयला लोड था ड्राइवर से पूछताछ करने पर पता चला कि बकही खदान अनूपपुर से कोयला जेसीबी से लोड करके बिकने के लिए ले जाया जा रहा था जिसे बुढ़ार पुलिस ने धर दबोचा समाचार लिखे जाने तक जांच की बात सामने आईं हैं उक्त मामले में जेसीबी मालिक, जेसीबी चालक, ट्रक मालिक, ट्रक चालक, एवं जिसने कोयला लोड कराया था सभी के ऊपर मामला दर्ज किया जा रहा हैं।

अवैध बकही खदान अनूपपुर की रोजाना अखबारों की सुर्खियों में है इसके वावजूद भी सम्बंधित जिले के अधिकारियों के कान में जू नही रेंग रहा हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

*लाइट,‌कैमरा, एक्शन देखनें उमड़ा जनसैलाब, रिजर्व फारेस्ट में बिना अनुमति फिल्मकारों नें लगा लिया मेला …* *वन अमले नें देर शाम की कार्यवाही पर नहीं हुई जप्ती* *भुगतान के लिये भटकते रहे ग्रामीण… क्या स्क्रीन के उपयोग तक सीमित रहेगा आदिवासी बाहुल्य ईलाका*

Buzz4 Ai

*लाइट,‌कैमरा, एक्शन देखनें उमड़ा जनसैलाब, रिजर्व फारेस्ट में बिना अनुमति फिल्मकारों नें लगा लिया मेला …* *वन अमले नें देर शाम की कार्यवाही पर नहीं हुई जप्ती* *भुगतान के लिये भटकते रहे ग्रामीण… क्या स्क्रीन के उपयोग तक सीमित रहेगा आदिवासी बाहुल्य ईलाका*