9 वर्षीय नाबालिक बालिका के साथ अश्लील हरकत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल। जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी  मे मोहम्मद इस्तयाक पिता मुस्तफ़ा उम्र 50 वर्ष  वार्ड 24   धनपुरी ने नाबालिक बालिका के साथ अश्लील हरकत कर गुप्तांग में छेड़छाड़ करने का प्रयास किया किसी कदर बालिका ने अपनी जान बचाकर भाग निकली और अपने परिजनों को बताई और जैसे नगर वासियों को जानकारी लगी थाने में हुजूम एकत्रित हो गई।

  1. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर मामला कायम किया जा रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें

*लाइट,‌कैमरा, एक्शन देखनें उमड़ा जनसैलाब, रिजर्व फारेस्ट में बिना अनुमति फिल्मकारों नें लगा लिया मेला …* *वन अमले नें देर शाम की कार्यवाही पर नहीं हुई जप्ती* *भुगतान के लिये भटकते रहे ग्रामीण… क्या स्क्रीन के उपयोग तक सीमित रहेगा आदिवासी बाहुल्य ईलाका*

*लाइट,‌कैमरा, एक्शन देखनें उमड़ा जनसैलाब, रिजर्व फारेस्ट में बिना अनुमति फिल्मकारों नें लगा लिया मेला …* *वन अमले नें देर शाम की कार्यवाही पर नहीं हुई जप्ती* *भुगतान के लिये भटकते रहे ग्रामीण… क्या स्क्रीन के उपयोग तक सीमित रहेगा आदिवासी बाहुल्य ईलाका*