बुढ़ार । थाना अंतर्गत बनियान मोहल्ला से लेकर जरवाही घाट तक संजय और मुन्नू की जोड़ी इन दिनों थाना क्षेत्र अन्तर्गत घूम-घूमकर जुएँ का फड़ संचालित कर रहे हैं हलाकि इस बात की खबर सम्बन्धित थाना को हैं या नही इस बात की पुष्टि हम नही कर सकते किंतु इन दोनों को युगल जोड़ी बेखौफ दो चार किलोमीटर के अंतराल में अगर इस कदर फड़ चला रहे हैं तो इस बात से इंकार नही किया जा सकता कि कानून व्यवस्था का भय इन दोनों को किंचित मात्र भी नही है।
हमारे सूत्रों ने बताया कि इन दोनों की जोड़ी सुबह-शाम खिलाड़ियों को आमन्त्रण देकर अलग-अलग ठीहों में दरी चटाई से लेकर तमाम व्यवस्थाओं का बंदोबस्त किए रहते हैं।भूमि से लेकर फड़ तक आने वाले संजय की नेत्र से पूरा नगर ही दिख रहा है पर अभी तक महाभारत यानि थाने के संजय की दिव्यदृष्टि शायद उस संजय पर नहीं पडी।
