राय सुमारी के बाद, परिणाम की प्रतीक्षा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

16 मंडलों में निर्वाचन प्रक्रिया हुई संपन्न

अनूपपुर । संगठन पर्व के अंतर्गत अनूपपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के 16 मंडलों में बूथ अध्यक्षों से लेकर मंडल अध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया पर आज विराम लग गया। 12 दिसंबर 2024 को भाजपा कार्यालय अनूपपुर में भाजपा संगठन के जिला निर्वाचन अधिकारी रीवा जिले के पूर्व महापौर वीरेंद्र गुप्ता के द्वारा अनूपपुर जिले के 16 मंडलों के लिए भाजपा के अपेक्षित पदाधिकारी मंडल अध्यक्षों के लिए रायशुमारी में शामिल हुए वरिष्ठ अपेक्षित पदाधिकारी।
रायशुमारी से पहले मंडल अध्यक्षों की निर्वाचन प्रक्रिया में सभी मंडलों में बूथ अध्यक्षों की बैठक कर मंडल अध्यक्ष के लिए रायशुमारी की गई ।मंडल अध्यक्ष के निर्वाचन कि आज अंतिम प्रक्रिया में भाजपा के अपेक्षित वरिष्ठ पदाधिकारियों से प्रत्येक मंडल से तीन नाम पर राय ली गई इसके पश्चात मंडल अध्यक्ष के चयन प्रक्रिया की पूरी कार्यवाही समाप्त की गई अब परिणाम की प्रतीक्षा में मंडल अध्यक्ष के दावेदार हैं ।इस पूरी कार्यवाही को संपन्न कराने में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी निर्वाचन सहधिकारी आधाराम वैश्य जितेंद्र सोनी कि महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।

Leave a Comment

और पढ़ें

*लाइट,‌कैमरा, एक्शन देखनें उमड़ा जनसैलाब, रिजर्व फारेस्ट में बिना अनुमति फिल्मकारों नें लगा लिया मेला …* *वन अमले नें देर शाम की कार्यवाही पर नहीं हुई जप्ती* *भुगतान के लिये भटकते रहे ग्रामीण… क्या स्क्रीन के उपयोग तक सीमित रहेगा आदिवासी बाहुल्य ईलाका*

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

*लाइट,‌कैमरा, एक्शन देखनें उमड़ा जनसैलाब, रिजर्व फारेस्ट में बिना अनुमति फिल्मकारों नें लगा लिया मेला …* *वन अमले नें देर शाम की कार्यवाही पर नहीं हुई जप्ती* *भुगतान के लिये भटकते रहे ग्रामीण… क्या स्क्रीन के उपयोग तक सीमित रहेगा आदिवासी बाहुल्य ईलाका*