15 नवम्बर को मुख्यमंत्री का शहडोल जिले में आगमन प्रस्तावित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कलेक्टर ने की मुख्यमंत्री  आगमन की तैयारियों की समीक्षा

===

15 नवम्बर को मुख्यमंत्री का शहडोल जिले में आगमन प्रस्तावित===

शहडोल 08 नवंबर 2024-प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 15 नवम्बर 2024 को शहडोल जिले में आगमन प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शहडोल जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के परिपेक्ष में  कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में तैयारियों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

 

बैठक में अध्यक्ष कोल विकास प्राधिकरण  रामलाल रौतेल, विधायक जैतपुर  जयसिंह मरावी, विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह, विधायक ब्यौहारी  शरद कोल, पुलिस अधीक्षक  कुमार प्रतीक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री अंजली रमेश, समाजसेवी  कमलप्रताप सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

*लाइट,‌कैमरा, एक्शन देखनें उमड़ा जनसैलाब, रिजर्व फारेस्ट में बिना अनुमति फिल्मकारों नें लगा लिया मेला …* *वन अमले नें देर शाम की कार्यवाही पर नहीं हुई जप्ती* *भुगतान के लिये भटकते रहे ग्रामीण… क्या स्क्रीन के उपयोग तक सीमित रहेगा आदिवासी बाहुल्य ईलाका*

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

*लाइट,‌कैमरा, एक्शन देखनें उमड़ा जनसैलाब, रिजर्व फारेस्ट में बिना अनुमति फिल्मकारों नें लगा लिया मेला …* *वन अमले नें देर शाम की कार्यवाही पर नहीं हुई जप्ती* *भुगतान के लिये भटकते रहे ग्रामीण… क्या स्क्रीन के उपयोग तक सीमित रहेगा आदिवासी बाहुल्य ईलाका*