आपत्तिजनक पोस्ट पर हुई थाने में शिकायत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आसामाजिक तत्व धार्मिक भावना आहत एवं समाज में वैमनश्यता फैलाने दिया ज्ञापन*

*अयोध्या बी एल सिंह*

अनूपपुर= धार्मिक भावना को आहत पहुंचने के लिए सोशल मीडिया में
रामप्रसाद निवासी ग्राम बुढानपुर के द्वारा अपने फेसबुक आईडी से हमारे आराध्य भगवान प्रभू श्रीराम एवं श्रीकृष्ण जी के लिये गलत पोस्ट किया गया है जो कि आपतिजनक है एवं हिन्दू समाज में तथा आमजन में भारी आक्रोश है जिसके कारण रामप्रसाद के द्वारा इस कृत्य से आहत होकर हिन्दू समाज आपसे कड़ी कार्यवाही की मांग करता है ताकि इस प्रकार के मानसिकता की पुनरावृत्ति न हो एवं समाज में शांति व्यवस्था कायम रहे आए दिन सोशल मीडिया में कुछ सामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस व भड़काने के लिए आपत्तिजनक पोस्ट किए जाते हैं ऐसा ही एक मामला बुरहानपुर निवासी रामप्रसाद साहू ने किया जिसको लेकर हिंदू समाज के लोगों ने विरोध कर थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन दिया साथ ही ज्ञापन दे कर जल्द से जल्द ऐसे ब्यक्ति पर कार्यवाही करने की मांग की गई ज्ञापन देने में मुख्य रूप से दिलीप कुमार शुक्ला ,प्रदिप कुमार उपाध्याय ,राजेश त्रिपाठी, तालकेश्वर सहित कई लोग उपस्थित रहें।

Leave a Comment

और पढ़ें

*लाइट,‌कैमरा, एक्शन देखनें उमड़ा जनसैलाब, रिजर्व फारेस्ट में बिना अनुमति फिल्मकारों नें लगा लिया मेला …* *वन अमले नें देर शाम की कार्यवाही पर नहीं हुई जप्ती* *भुगतान के लिये भटकते रहे ग्रामीण… क्या स्क्रीन के उपयोग तक सीमित रहेगा आदिवासी बाहुल्य ईलाका*

*लाइट,‌कैमरा, एक्शन देखनें उमड़ा जनसैलाब, रिजर्व फारेस्ट में बिना अनुमति फिल्मकारों नें लगा लिया मेला …* *वन अमले नें देर शाम की कार्यवाही पर नहीं हुई जप्ती* *भुगतान के लिये भटकते रहे ग्रामीण… क्या स्क्रीन के उपयोग तक सीमित रहेगा आदिवासी बाहुल्य ईलाका*