जरूरतमंदों को खून दान महादान ब्लड डोनेट कर दी स्वस्थ होने की शुभकामनाएं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

*अयोध्या बी एल सिंह*

अनूपपुर / डीकेएस सुपर एस्पस्लीस्टि हॉस्पिटल रायपुर में एडमिट कमलेश कुमार उम्र 45 वर्ष निवासी भाटापारा जो अपने वाहन से 27 अगस्त की शाम लगभग 8 बजे घर जा रहे थे वही सामने से आ रही सोल्ड मैजिक वाहन चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे कमलेश वाहन समेत खेत मे चल दिया व कमलेश के शरीर व सर पर गंभीर चोट आने पर ग्रामीणों की मदद से निकटतम हॉस्पिटल मे एडमिट कराया गया जहाँ पर घायल का प्राथमिक उपचार कर रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जहाँ डॉक्टर द्वारा बताया गया की मरीज के शरीर मे ब्लड की कमी हैँ ऑपरेशन के लिए 3 यूनिट ब्लड की आवश्य्कता हैँ ब्लड की ब्यवस्था करने के बाद जानकारी दीजिये। तब उनके ही परिवार के एक सदस्य जो अनूपपुर निवासी पत्रकार बी एल सिंह के फेसबुक से जुड़े हुए थे उन्होंने बी एल सिंह से अपनी पूरी बात बताई जिस पर बी एल द्वारा अपने मित्र सचिन सिंह के साथ रायपुर हॉस्पिटल पहुंच ब्लड डोनेट किये व जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। पत्रकार बी.एल. सिंह ने कहा कि किसी का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना जरुरी है। अपने लिए तो सभी जीते है पर दूसरों को ब्लड डोनेट करके लोगों की मदद की जा सकती है रक्तदान महादान है इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है। रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी मदद करता है, इसलिए यह दोनों के लिए फायदेमंद है। श्री सिंह ने कहा कि आपात स्थितियों, बीमारी, दुर्घटना सहित प्रसव मामलों में जीवन रक्षा के लिए रक्त अति आवश्यक होती है। कई बार आकस्मिक परिस्थितियों में लोगों को सरलता से रक्त उपलब्ध नहीं हो पाता है। श्री सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान के महत्व को जन-जन समझें। रक्त देने में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता। रक्तदान महादान है और रक्तदाता समाज और मानवता के अनमोल सेवक हैं। रेड क्रास ब्लड बैंक रायपुर के लैब अटेंडर अमर कुमार नामदेव व लैब टैकनीशियन प्रभु कुमार द्वारा ब्लड डोनेट कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें

*लाइट,‌कैमरा, एक्शन देखनें उमड़ा जनसैलाब, रिजर्व फारेस्ट में बिना अनुमति फिल्मकारों नें लगा लिया मेला …* *वन अमले नें देर शाम की कार्यवाही पर नहीं हुई जप्ती* *भुगतान के लिये भटकते रहे ग्रामीण… क्या स्क्रीन के उपयोग तक सीमित रहेगा आदिवासी बाहुल्य ईलाका*

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

*लाइट,‌कैमरा, एक्शन देखनें उमड़ा जनसैलाब, रिजर्व फारेस्ट में बिना अनुमति फिल्मकारों नें लगा लिया मेला …* *वन अमले नें देर शाम की कार्यवाही पर नहीं हुई जप्ती* *भुगतान के लिये भटकते रहे ग्रामीण… क्या स्क्रीन के उपयोग तक सीमित रहेगा आदिवासी बाहुल्य ईलाका*