*उपाध्यक्ष के आवाज में सौंतेला व्यवहार*
*करोड़ो की पुलिया का हिसाब बन्द,लूटमारो की टोली बरकरार*
*प्रशासन है कि नही,ऐसे लोगों को फिर आईएएस जांगीड़ की जरूरत*
*हाई मास्क लाइट का घोटाला मप्र में गूंजा*
शहडोल।।
पूरी पिक्चर की स्क्रिप्ट पहले ही तैयार हो चुकी थी बैठक तो एक बहाना थ,2 सितम्बर को धनपुरी नगरपालिका में आहूत की गई बैठक की कोरमपूर्ति पूर्ण हो गई और करोड़ो के भ्रष्टाचार पर बेईमानों का दबदबा बरकरार है।भाजपा राज में जिस तरह से नगरपालिका में लोट खसोट चल रहा है यह किसी से छिपा नही है भ्रष्टाचार की खुली किताबों को सब खुली आँखों से देख रहे हैं पर आँख में पानी नही है।
नगरपालिका में बेहिसाब कालरी का मद और आम जनता के जेब से कट रहे टैक्स के पैसे पानी मे बह रहा है तो कहीं नाली में बह रहा है ऐसे भ्रष्टाचार को देखते हुए लग रहा है कि अब माधव यानि जांगीड़ जैसे अफसर ही आ सकते हैं जो इस कर्म भूमि को रण भूमि में बदलेंगे।
*उपाध्यक्ष और कांग्रेस बने मौनी बाबा*
हमने मीडिया के कुछ खबरों और अखबारों को खंगालकर देखा तो उपाध्यक्ष की दलीलें सुनकर मन स्तब्ध रह गया जिसमें वो बारिश को जोर देते हुए कहते हैं कि आज नही तो कल यह डैम बहना ही था, ताज्जुब है ऐसी दलीलों को देने वालों पर और सुनने वालों पर,आज कई दशकों से बने पुल ,डैम और अन्य निर्माण कार्य जस के तस हैं और उपाध्यक्ष महोदय कहते हैं कि आज नही तो कल डैम को बहना ही थी,हम दावे से तो नही कह सकते पर उपाध्यक्ष की बातों को सुनकर ऐसा लगा कि यही वो कारण था जब नगरपालिका में कांग्रेस-भाजपा से ज्यादा बढ़त होने के बाद भी उपाध्यक्ष अपनी कुर्सी बना ले गए और अध्यक्ष की कुर्सी लड़खडाकर गिर गई।खैर उपाध्यक्ष की महिमा उपाध्यक्ष ही जानें पर पूरे शहर में शोर है कि धनपुरी नगरपालिका में जो हो रहा है उसके पीछे का वजीर कौन है। बैठक में कांग्रेस विपक्ष की भूमिका अदा करने के बाजय मौनी बाबा बने बैठी थी इससे स्पष्ट हो रहा है कि सरकार गिराने की कला सिर्फ भाजपा के पास है कांग्रेस अभी भी इस खेल में नवजात शिशु है।
*प्रशासन है कि नही*
इतने बड़े भ्रष्टाचार को देखते हुए लग रहा है कि अब किसी माधव यानि जांगीड़ जैसे अफसर की ही जरूरत है जो इस भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खेल को आम जनता के समक्ष लाकर रखेंगे बाँकी जिले में बैठे जिला प्रशासन से उम्मीद की गुंजाइश न के बराबर है और नगरपालिका में हुए करोड़ो के भ्रष्टाचार को बैठक की कोरमपूर्ति के जरिए क्लीन चिट मिल गया एक वजीर के सारे प्यादे हिट हो रहे हैं और वह पूरे नगरपालिका में आफ रिकॉर्ड भ्रष्टाचार की दीमक फैला रहा है।
