===
कमिश्नर ने दिए शिविरों के आयोजन की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश
===
शहडोल 03 सितम्बर 2024- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री श्रीमन शुक्ल की पहल पर शहडोल संभाग के दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के बैगा जनजातीय बहुल्य गावों में जनसमस्याओं और शिकायतों के निराकरण के लिए शिविरों का आयेाजन किया जाएगा। कमिश्नर शहडोल संभाग ने संयुक्त आयुक्त विकास और उपायुक्त राजस्व शहडोल संभाग को शिविरों की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि शहडोल संभाग के दूर दराज के क्षेत्रों के बैगा जनजातीय बहुल्य गावों में आयोजित होने वाले शिविरों में संभाग स्तरीय अधिकारी शामिल होकर क्षेत्र के लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनेंगे तथा समस्याओं और शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएंगे। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले शिविरों का आयेाजन अवकाश वालें दिनों में होगा। उन्होनें निर्देश दिए हैं कि शिविरों के साथ स्वास्थ्य शिविरों और पशु चिकित्सा शिविर आयोजित करने की भी कार्य योजना बनाएं तथा शिविर स्थल पर आवेदन लेकर आने वाले लोगों के लिए अच्छी बैठक व्यवस्था और उनके लिए पेयजल आदि की भी व्यवस्था कराई जाए।
