बकही में कोयले की सुरंग,नदी के मेढ़ को काटकर बना दिया रास्ता,किसने दी परमिशन, कलेक्टर से कार्यवाही की उम्मीद
अनिल लहँगीर पत्रकार
अनूपपुर। जिले के अंतिम छोर बकही सोन नदी के किनारे अवैध कोयले का सुरंग बनाकर खुले आम कोयला निकालकर जिले व प्रदेश से बाहर भेजनें का सिलसिला जारी है, सोन नदी के मेढ़ को काटकर बना दिया रास्ता सुरंग के आसपास कोल माफियाओं ने तैनात किया गुंडों को अतीक,मामू एवं स्थानीय लोगों के द्वारा प्रशासन को खुली चुनौती दी जा रही है अब देखना यह है कि इस अवैध कोयले के सुरंग पर जिला कलेक्टर ,खनिज अमला, पुलिस प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही की जाती हैं।
*नदी का अस्तित्व कौन कर रहा समाप्त*
सोन नदी के अस्तित्व को समाप्त करने के लिए स्थानीय निवासियों का भरपूर सहयोग प्रदान है चाहें माफिया हो या मजदूरों का समूह, स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं।
*किसने दी अनुमति*
अनूपपुर जिले में कोल माफियाओं का तांडव जारी है जिले के विभिन्न स्थानों में एक समूह के द्वारा जगह बदल- बदल कर कोयले का अवैध कारोबार किया जा रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनदिनों राज्यस्तरीय परमिशन की रेवड़ी बाटी जा रही हैं जिससे की जिला प्रशासन का हस्तक्षेप न रहें।
इनका कहना है
शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर
