राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में रिलायंस सीबीएम सीएसआर प्रोजेक्ट के तत्वाधान में फुटबाल मैच का आयोजन किया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बुढ़ार।
ग्राम लालपुर में किया गया जिसमें शा.स्कूल सेमरा और लालपुर के छात्र छात्राओं के बीच मैच खेले गए जिसमें छात्राओं का मैच बेहद रोमांचक रहा और नियत समय तक कोई गोल नहीं किया जा सका इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में सेमरा की तरफ से छात्राओं ने गोल करके विजय हासिल की। छात्राओं की इस जीत पर शासकीय हाई स्कूल सेमरा की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती योगमाया जायसवाल , फुटबाल कोच अक्षत द्विवेदी एवम समस्त शिक्षकों ने छात्र/छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विजेता टीम में ये छात्राएं शामिल रहीं। गायत्री बैगा, अंजली सिंह, नंदनी बैगा, काजल बैगा, पावनी चौधरी, मनीषा बैगा, सृष्टि साहू, प्रिया साहू, आकांक्षा चौधरी।

Leave a Comment

और पढ़ें

बेहतर नागरिक सुविधाओं के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही सरकार -मंत्री दिलीप, नगरपालिका बिजुरी के 1207.83 लाख के विभिन्न जनहितैशी कार्यों का मंत्री ने किया शुभारम्भ व भूमिपूजन,अटल नगर बस सेवा तथा पेयजल प्रदाय हेतु 15 टैंकर का मंत्री ने किया शुभारम्भ

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool