सिंहपुर में आदेश व शर्मा के इशारे पर लाखों का जुआ, दोनों कप्तान के पकड़ से बाहर..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिंहपुर में जुएँ का जोर, पुलिस अधीक्षक का नेटवर्क पड़ा कमजोर

  1. दादा भाई के हाथ में जुआरियों का रिमोट

संघ का आड़ लेकर दादा भाई पूरे क्षेत्र में जुआ खिला रहे हैं

शहडोल। शहडोल जिला हमेशा ही अवैध गतिविधियों को लेकर चर्चाओं में बना रहता है शहडोल जिले में जिस तरीके से अवैध गतिविधियां फल फूल रही है वह किसी से छिपी नहीं है शहडोल से सटे हुए अनूपपुर जिला में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है परंतु शहडोल पुलिस अधीक्षक की टीम एक गहरी निंद्रा में है….

*20 से 25 लाख का खेल पुलिस पकड़ने में रही फेल*
शहडोल जिले में चर्चित जुआ इस समय सिंहपुर थाना अंतर्गत बड़ी तेज गति से फल फूल रहा है जिला मुख्यालय से मात्र 15 किलोमीटर के अंदर लाखों का खेल खेला जा रहा परंतु थाना प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक व विशेष टीमों का कोई सरोकार नही दिख रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सिंहपुर क्षेत्र में 20 से 25 लख रुपए का खेल चलता रहा शहडोल संभाग व छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी मौजूद रहे …
सिंहपुर का जुआ दिनों दिन पुलिस के गले का फास बनता जा रहा है विदित हो कि बीते कई बरसों पहले बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़े पैमाने पर जुए का फड़ संचालित हुआ करता था परंतु शिकायत भोपाल स्तर तक हुई और अंत में वह हुए का फड़ स्थाई रूप से बंद हुआ जो आज तक नहीं पनपा..

ऐसा विदित होता है कि सत्ताधारी पार्टी खुद नहीं चाह रही कि यह जुआ फड़ बंद हो सिंहपुर क्षेत्र की जनता भी कार्यवाही की दरकार लगा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

*लाइट,‌कैमरा, एक्शन देखनें उमड़ा जनसैलाब, रिजर्व फारेस्ट में बिना अनुमति फिल्मकारों नें लगा लिया मेला …* *वन अमले नें देर शाम की कार्यवाही पर नहीं हुई जप्ती* *भुगतान के लिये भटकते रहे ग्रामीण… क्या स्क्रीन के उपयोग तक सीमित रहेगा आदिवासी बाहुल्य ईलाका*

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

*लाइट,‌कैमरा, एक्शन देखनें उमड़ा जनसैलाब, रिजर्व फारेस्ट में बिना अनुमति फिल्मकारों नें लगा लिया मेला …* *वन अमले नें देर शाम की कार्यवाही पर नहीं हुई जप्ती* *भुगतान के लिये भटकते रहे ग्रामीण… क्या स्क्रीन के उपयोग तक सीमित रहेगा आदिवासी बाहुल्य ईलाका*