खिलाड़ियों में बेहतर प्रतिभाएं, निखारने की आवश्यकता-विधायक
राज्य स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
….
शहडोल 14 अक्टूबर 2024- मध्यप्रदेश की 68वीं राज्य स्तरीय शालेय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता 14 अक्टूबर से
बुढ़ार स्थित कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभा मिश्रा, विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं अधिकारियो ने मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। साथ ही विधायक ने ध्वज फहराया तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
राज्य स्तरीय शालेय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर विधायक जय सिंह मरावी ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि शहडोल जिले के बुढ़ार में राज्य स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहडोल के ग्राम विचारपुर को मिनी ब्राजील के नाम से मन की बात में संबोधित किया था यह हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे खिलाड़ियों में बेहतर प्रतिभाएं होती हैं उन्हें निखारने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखारे और जिले, प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए है अध्यक्ष नगर परिषद बुढार शालिनी सरावगी ने कहा कि खिलाड़ी मैदान में जुनून और जज्बे के साथ खेले । उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को छोटे मंचों से ही बड़े मंचों में खेलने का अवसर मिलता है।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री आर. अंजली ने बताया कि 14 अक्टूबर से आयोजित मध्यप्रदेश की 68वीं राज्यस्तरीय शालेय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 10 संभागो के खिलाड़ी शामिल होगे तथा यह प्रतियोगिता 18 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बुढ़ार और धनपुरी स्थित चार क्रिकेट मैदान का चयन किया गया है। इनमें स्वर्गीय श्री कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम बुढ़ार, कृषि उपज मंडी स्टेडियम सहित अन्य मैदान शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने खिलाड़ियों को खेल की शपथ दिलाई तथा खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट भी प्रस्तुत किया । राज्य स्तरीय शालेय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच सागर वर्सेस जबलपुर एवं जनजाति कार्य विभाग वर्सेस रीवा की टीमों के मध्य खेल जा रहा है।
इस अवसर पर कमलप्रताप सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका धनपुरी, रविन्दर कौर छाबड़ा , मौसमी केवट अध्यक्ष, नगर परिषद बकहो, जिला पंचायत सदस्य हर्ष प्रताप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी मोहन लाल पाठक, डीपीसी अमर नाथ सिंह, खेल सहायक संचालक रईस अहमद सहित अन्य अधिकारी, समाजसेवी, कोच व काफी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।